Search This Blog

Saturday 16 July 2011

दिवाली पूजा मुहूर्त २०११



२६ अक्टूबर  २०११, दिन - बुधवार 
नक्षत्र - चित्रा दिन  में होगा परन्तु प्रदोष काल के बाद स्वाति नक्षत्र कालीन प्रीती योग तथा तुला राशि में  चन्द्रमा स्थित होगा.
प्रदोष काल - १७. ४२ से २०. १८ तक
विशेष प्रदोष काल - १८.४६ से रात्रि २०.४१ तक
निशीथ काल - २०.१८ से २२.५४ तक
अमृत चौघडिया - २०.५८ से २२.३६ तक
महा निशीथ काल - २२ .५४ से २५.३० तक
इस अवधि में कर्क लग्न २२ .५५ से लेकर २५.१८ तक रहेगा जो की विशेष प्रशस्त रहेगा.  

No comments:

Post a Comment