Search This Blog

Thursday 21 July 2011

पूजन में करें विशिष्ठ रंगों का प्रयोग



दुर्गा सप्तशती पाठ करते समय कुछ विशेष रंगों का ध्यान रखने से मनोवांछित कार्यों की पूर्ति होती है. जैसे-
- लक्ष्मी, ऐश्वर्य, धन संबंधी प्रयोगों के लिए पीले रंग के आसन का प्रयोग करें।
- वशीकरण, उच्चाटन आदि प्रयोगों के लिए काले रंग के आसन का प्रयोग करें।
बल, शक्ति आदि प्रयोगों के लिए लाल रंग का आसन प्रयोग करें।
- सात्विक साधनाओं, प्रयोगों के लिए कुश के बने आसन का प्रयोग करें।
वस्त्र- लक्ष्मी संबंधी प्रयोगों में आप पीले वस्त्रों का ही प्रयोग करें। यदि पीले वस्त्र न हो तो मात्र धोती पहन लें एवं ऊपर शाल लपेट लें। आप चाहे तो धोती को केशर के पानी में भिगोंकर पीला भी रंग सकते हैं।
प० राजेश कुमार शर्मा

No comments:

Post a Comment