Search This Blog

Saturday 16 July 2011

श्रावण मास : इन सोमवार को करें उपाय

 
श्रावण के ये चार सोमवार बदल देंगे
आपके संपूर्ण ग्रहों की दशा
  • 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्त और 8 अगस्त सोमवार यह चार सोमवार मिटाएगा आपकी संपूर्ण समस्या
  • बारह के बारह राशि के लोग ज्योतिषीय आधार पर इन सोमवार को करें उपाय की मिले आपको भोलेनाथ का मनोनुकूल वरदान
मेष राशि
  • मेष राशि वाले जातक-जातिकाएं सोमवार के दिन तीर्थ स्थान के जल में गुड़ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • गुड़ से बनी मीठी रोटी तंदूर में सेंक कर भगवान शिव को भोग लगाएं और गरीबों में बांट दें।
  • लाल कनेर के फूल भगवान शिव को अर्पित करना लाभकारी रहेगा।
वृषभ राशि
  • वृषभ राशि वाले इन सोमवार में दही से शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • सफेद चंदन, सुगंधित सफेद पुष्प और अक्षत अर्पित करें।
  • गरीब कन्याओं को दूध का दान देना बहुत अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि
  • मिथुन राशि के जातक-जातिकाएं इन चार सोमवार के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • भगवान शिव के शिवलिंग पर दूर्वा, साबुत मूंग और कुशा अर्पित करें।
  • गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को मूंग दाल का हलवा बांटें।
कर्क राशि
  • कर्क राशि के जातक-जातिकाएं इन चार सोमवार के दिन देसी घी से शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • श्वेतार्क के फूल, कच्चा दूध और शंखपुष्पी अर्पित करें।
  • दूध और चावल से बनी खीर गरीब कन्याओं को भोग लगाने के बाद खिलाएं।
सिंह राशि
  • सिंह राशि के जातक-जातिकाएं इन चार सोमवार के दिन जल में गुड़ मिलाकर उस जल से शिवलिंग पर अभिषेक करें।
  • हारसिंगार और मदार के पुष्प और गेहूं अर्पित करें।
  • गुड़, दूध और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं और कन्याओं में बांटें।
कन्या राशि
  • कन्या राशि के जातक-जातिकाएं इन चार सोमवार के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग पर अभिषेक करें।
  • भगवान शिव को भांग, दूर्वा और पान के पत्ते अर्पित करें।
  • सुहागिन स्त्रियों को इस दिन हरी वस्तुओं का दान दें।

No comments:

Post a Comment