Search This Blog

Saturday 9 July 2011

घर-आँगन की शोभा बनेंगे ग्रह




ग्रह कभी आपके आँगन की शोभा बन सकते हैं? यह बात आपको भले ही अजूबी लगे, लेकिन आप ऐसा कर सकते हैं। भारतीय पुराणों में भी इनका उल्लेख मिलता है। ज्योतिषी भी इस बात की पुष्टि करते हैं। हरेक राशि और ग्रह के विकल्प के रूप में कुछ खास वनस्पतियों के बारे में हम जानकारी दे रहे हैं।

पौधे से पर्यावरण की रक्षा तो होती ही है, साथ ही वे हमारी दिनचर्या पर भी प्रभाव डालते हैं। नर्सरी में ऐसे कई पौधे उपलब्ध होते हैं, जो नक्षत्रों के विकल्प होते हैं। इनको आँगन में रोपने से नक्षत्र आपके अनुकूल हो जाएँगे। जो आपके कार्य में आनेवाली बाधा को दूर करके आपके जीवन खुशहाल और उल्लासमयी बना देंगे। आइए देखते है कौन-से ग्रह चल रहे हो तो कौन-सा पौधा लगाएँ।

ग्रह और पेड़ पौधे


- यदि आप सूर्य को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मदार का पेड़ घर में जरूर लगाएँ।
- शमी का पेड़ आपको शनि के दुष्प्रभाव से बचा सकता है।
- राहु की शांति के लिए दूर्बा को रोपित करें।
- केतु के लिए कुशा को घर में रोपें।
- चंद्र के लिए पलास को।
- मंगल के लिए खैर को।
- बुध के लिए अपामार्ग को।
- गुरु के लिए पीपल को
- शुक्र के लिए गूलर का पेड़ लगाना हितकारी होता है।

No comments:

Post a Comment