अगर आप चाहते हैं कि आपको भी सफलता और यश मिले तो यह उपाय करें-
1- बेडरूम में तिल के तेल का दीपक जलाकर सोने से बुरे सपने नहीं आते और गहरी नींद आती है।
2- दारू हल्दी की लकड़ी को जल में डालकर स्नान करने से शनि की पीड़ा का निवारण होता है।
3- प्रत्येक गुरुवार को हल्दी को पानी में घोलकर पूरे घर में छींटे देने से घर में बरकत होती है।
4- बेडरूम में रोज देशी कपूर मिले शुद्ध घी का दीपक जलाने से गहरी नींद आती है और मानसिक शांति मिलती है।
5- बिल्व वृक्ष के सामने रात के बारह बजे के बाद की गई साधना शीघ्र व प्रभावी रूप से फलित होती है।
6- सुबह के काम निपटाकर, नहाकर गणेश स्तोत्र का पाठ ऊनी आसन पर बैठकर करने से सफलता सुनिश्चित होती है एवं व्यक्ति की मानसिक शक्ति असाधारण रूप से विकसित होती है।
7- घर के मुख्य द्वार पर सफेद आंकड़े का पौधा लगाने से उस घर के सदस्यों पर कोई तांत्रिक अथवा ऊपरी बाधा असर नहीं करती। साथ ही उस घर में धन का अभाव नहीं रहता।
1- बेडरूम में तिल के तेल का दीपक जलाकर सोने से बुरे सपने नहीं आते और गहरी नींद आती है।
2- दारू हल्दी की लकड़ी को जल में डालकर स्नान करने से शनि की पीड़ा का निवारण होता है।
3- प्रत्येक गुरुवार को हल्दी को पानी में घोलकर पूरे घर में छींटे देने से घर में बरकत होती है।
4- बेडरूम में रोज देशी कपूर मिले शुद्ध घी का दीपक जलाने से गहरी नींद आती है और मानसिक शांति मिलती है।
5- बिल्व वृक्ष के सामने रात के बारह बजे के बाद की गई साधना शीघ्र व प्रभावी रूप से फलित होती है।
6- सुबह के काम निपटाकर, नहाकर गणेश स्तोत्र का पाठ ऊनी आसन पर बैठकर करने से सफलता सुनिश्चित होती है एवं व्यक्ति की मानसिक शक्ति असाधारण रूप से विकसित होती है।
7- घर के मुख्य द्वार पर सफेद आंकड़े का पौधा लगाने से उस घर के सदस्यों पर कोई तांत्रिक अथवा ऊपरी बाधा असर नहीं करती। साथ ही उस घर में धन का अभाव नहीं रहता।
No comments:
Post a Comment