Search This Blog

Thursday, 2 June 2011

मनोरथ पूर्ति के लिए शिव को चढ़ाएं अन्न

नते हैं किस अन्न के चढ़ावे से कैसी कामना पूरी होती है
 शिव पूजा में गेंहू से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है।
मूंग से शिव पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है
 चने की दाल अर्पित करने पर श्रेष्ठ जीवन साथी मिलता है।
 कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है
 तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है
 उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है।

No comments:

Post a Comment