Search This Blog

Saturday, 11 June 2011

मंत्र जप करें तो इन बातों का ध्यान रखें

मंत्र जप करें तो इन बातों का ध्यान रखें

विभिन्न प्रकार के टोने-टोटकों तथा मंत्र सिद्धि के लिए भिन्न-भिन्न मालाओं का प्रयोग जप के लिए किया जाता है। तंत्र शास्त्र में हर विशेष कार्य के लिए भिन्न जप की माला के बारे में वर्णन किया गया है। इन मालाओं से यदि जप किया जाए तो चाहा गया कार्य शीघ्र ही हो जाता है तथा मंत्र भी सिद्ध हो जाते हैं। कुछ विशेष कार्य सिद्धि मालाओं का वर्णन नीचे दिया गया है- 

1- संतान प्राप्ति के लिए की जानी साधना में पुत्रजीवा के दानों की माला उपयोग करना चाहिए।

2- धन-संपत्ति व सांसारिक सुख प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले टोटकों में मूंगे की माला से जप करना उत्तम रहता है।

3- चांदी की माला के प्रयोग से सात्विक और राजसिक प्रयोजन वाले टोटके आसानी से सिद्ध हो जाते हैं।

4- किसी व्यक्ति पर अपना प्रभाव जमाने के लिए किए जाने वाले टोटके में मोती या मूंगे के दानों वाली माला का प्रयोग करें।

5- मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए कुश की जड़ की गांठों से तैयार की गई माला का प्रयोग विशेष लाभदायक होता है।

6- उच्चारण, विद्वेषण एवं ईष्र्या आदि कार्यों की सिद्धि के लिए कमलगट्टे की माला सर्वाधिक अनुकूल रहती है।

No comments:

Post a Comment