Search This Blog

Thursday, 2 June 2011

सूखे मेवे का कमाल, दूर हो सकती है आपकी आर्थिक तंगी


महालक्ष्मी की कृपा के बिना अधिक पैसा प्राप्त करना संभव नहीं है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली अशुभ फल देने वाले ग्रह ज्यादा प्रभावी हैं तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण कई लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है।

पैसों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए अशुभ ग्रहों से संबंधित ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए। इसके साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजन आदि करना चाहिए। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक सटीक उपाय है। प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि कर्म कर लें।
घर में किसी शांत एवं पवित्र स्थान पर महालक्ष्मी का चित्र या मूर्ति रखें। देवी लक्ष्मी के सामने आसन बिछाकर स्वयं बैठें। अब धूप, दीप, पुष्प आदि से देवी का पूजन करें। इसके देवी को सूखे मेवे जैसे काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता आदि का भोग लगाएं। पूजन में महालक्ष्मी के मंत्र ऊँ श्रीं नम: का जप करें

प्रतिदिन महालक्ष्मी के विधिवत पूजन से धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होने लगेंगी। ध्यान रखें सभी प्रकार के अधामिक कर्मों से खुद को दूर रखें। धर्म के अनुसार बताए गए नियमों का पालन करते हुए रहें। ऐसा करने पर कुछ ही समय सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे।

No comments:

Post a Comment