Search This Blog

Monday, 6 June 2011

उपाय

अगर कोर्ट केस से परेशान है तो यह करें
आप पारिवारिक, सामाजिक या पैसों से संबंधित किसी मामले में कोर्ट कचहरी के  चक्कर लगा रहे हैं या किसी किसी भी प्रकार के मुकदमें में फसें है और परिणाम नहीं मिल रहा है तो शनि देव से संबधित कुछ ज्योतिषीय उपाय करें।

क्योंकि शनि को न्याय का देवता माना गया है और इसीलिए कुंडली में स्थित शनि की स्थिति से न्यायालय संबंधी ममालों का विचार किया जाता है

अगर आपकी कुंडली में शनि, पाप ग्रहों के साथ यानि मंगल या सूर्य के साथ, कुंडली के छठें, आठवें या बारहवें भाव में हो तो आप कोर्ट कचहरी के मामलों में उलझ सकते हैं। शनि पर पाप ग्रहों की दृष्टि होने से भी बार बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते है।

कानूनी मामलों में सफलता के लिए ये उपाय करें-

- किसी लंगड़े व्यक्ति को काला कंबल दान दें।

- काले कुत्ते को रोटी दें।

- कोर्ट जाने से पहले भैरव मन्दिर में तेल का दिपक लगाएं।

- किसी गरीब को काला कंबल दान दें।

- हनुमान मन्दिर में चमेली का तेल दान दें।

- पानी में 8 बादाम प्रवाहित करें।

- काला कपड़ा, तेल और उड़द का दान दें।

- शनिवार को काली गाय को चारा खिलाएं

- 11 कोयले के टुकड़े काले कपड़े में बांध कर नदी में बहा दें।

- बजरंग बाण या हनुमान चालिसा का पाठ करें।

- प्रत्येक शनिवार को कौवों को तेल की पूड़ी खिलाएं।

अगर आप ऊपर बताएं प्रयोग शनिवार से शुरू करें या शनिवार को ही करें तो इन प्रयोगों से आपकी कुंडली में स्थित ग्रह आपको शुभ फ ल प्रदान करेंगे। इनके प्रभाव से कोर्ट केस जल्द ही आपके पक्ष होंगे।

No comments:

Post a Comment