डायबिटीज के लिए घरेलू उपचार
आँवला ज्यूस 10 मिली. की मात्रा में दो ग्राम हल्दी पावडर मिला कर दिन में दो बार लें। यह रक्त में शकर की मात्रा को नियंत्रित करता है।
औसत आकार का एक टमाटर, एक खीरा और एक करेला, इन तीनों का ज्यूस निकाल कर रोज खाली पेट सेवन करें।
सौंफ के सेवन से भी डायबिटीज पर नियंत्रण संभव है।
काले जामुन डायबिटीज के मरीजों के लिए अचूक औषधि मानी जाती है।
शतावर रस और दूध समान मात्रा में लेने से डायबिटीज में लाभ होता है।
FOR INFORMATION ONLY
No comments:
Post a Comment