Search This Blog

Friday, 27 May 2011

अक्षय तृतीया के तीन मंत्र-"आयु आरोग्य और धन"


अक्षय तृतीया के दिन दान देने से पाप मिटते हैं दुखों का अंत होता है व मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं, लम्बी आयु के लिए-भोजन दान करना चाहियेव व पीने का पानी शरवत देना चाहिए, स्वास्थ्य सुख के लिए-वस्त्र और धन दान देना चाहिए जिससे स्वास्थ्य के साथ साथ यश भी बढ़ता है, धन के इच्छुक लोगों को-ब्राहमण पूजा करते हुये दानादि शुभ कर्म करने चाहिए व गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, अक्षय तृतीया के दिन मंत्र साधना भी अक्षय फल प्रदान करती है अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी सहित व्बिष्णु जी व देवी शक्ति सहित शिव की पूजा करनी चाहिए, विशेष तौर पर गणपति की पूजा घर में धन वैभव ले कर आती है, पूजा के समय घर पर यन्त्र स्थापित करना चाहिए जो आयु आरोग्य और धन प्रदान करें, माँ लक्ष्मी जी के दिव्य यन्त्र का निर्माण चाँदी की प्लेट या सिक्के पर किया जा सकता है
दिव्य महासिद्ध यन्त्र-
६६ ७७ ३३
४४ ६६ ४४
७७ ४४ ७७
यन्त्र का निर्माण भोज पत्र या सुन्दर कागज़ पर भी किया जा सकता है, धूप दीप गंगाजल शहद फल फूल अक्षत चढ़ा कर देवी के यन्त्र को प्रतिष्ठित करें, चाँदी के जंतर में ड़ाल कर धारण कर सकते हैं, या पूजा के स्थान तिजोरी आदि में स्थापित किया जा सकता है, साथ ही लम्बी आयु प्राप्ति के लिए रुद्राक्ष की माला से संध्या के समय जाप करें, मंत्र संख्या आप 7 माला रखें या विशेष इच्छाओं हेतु 11 माला करनी चाहिए, सफेद रंग के आसन पर पूर्व की ओर मुख कर मंत्र जाप करें,प्रसाद रूप में लक्ष्मी माता को खीर चढ़ानी चाहिए व फूलों की माला अर्पित करें

मंत्र-ॐ श्रीं श्रीं जूं ह्सौम स्वाहा:

बिमारियों से मुक्ति और आरोग्य पाने के लिए भी माता लक्ष्मी जी या माँ पार्वती जी की पूजा करनी चाहिए, देवी को लाल चुनरी चढ़ाएं,पान, लौंग,इलायची आदि अर्पित करें, उत्तर दिशा की ओर मुख रख कर मंत्र का जाप करें, 6 माला मंत्र जाप करें या विशेष इच्छाओं हेतु 11 माला करनी चाहिए, लाल रंग के आसन पर बैठ कर ही जाप करें, फलों का प्रसाद अर्पित करें, कमल के या कनेर के फूल अर्पित करें

मंत्र-ॐ श्रीं अष्टचक्र नायिके स्वाहा:

धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा या चित्र को ताम्बे की बड़ी थाली में स्थापित कर पूजना चाहिए, देवी को धूप दीप, नवैद्य,पंचामृत व दक्षिणा अर्पित करें, उत्तर दिशा की ओर मुख रख कर मंत्र का जाप करें, 9 माला मंत्र जाप करें या विशेष इच्छाओं हेतु 21 माला करनी चाहिए, लाल रंग के आसन पर बैठ कर ही जाप करें, खीर का प्रसाद चढ़ाएं व बाँटें, देवी को नारियल व पुष्प माला अर्पित करें
मंत्र-ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं श्रीं कमालात्मिके स्वाहा:

No comments:

Post a Comment