Search This Blog

Wednesday 7 November 2012

दीपावली

अगर आप भी किसी विवशता के चलते दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा के लिए अधिक वक्त न दे पाएं तो मात्र लाल गंध, लाल अक्षत के साथ नीचे लिखे मंत्र के साथ लाल फूल देवी के चरणो में समर्पित कर अशांति का अंत व सुख, शांति और आर्थिक परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें -

जानते हैं माता लक्ष्मी को फूल चढ़ाने का यह मंत्र विशेष -

ऊँ मनस: काममाकूतिं वाच: सत्यमशीमहि।

इस मंत्र के साथ वैभव महालक्ष्म्यै नम: पुष्पम् समर्पयामी बोल माता लक्ष्मी को लाल फूल जैसे गुलाब, गुड़हल चढ़ाएं। यथाशक्ति भोग, धूप व दीप लगाकर आरती करें। लक्ष्मी की प्रसन्नता का यह उपाय देवी उपासना के दिन शुक्रवार व नवमी का अपनाना भी मंगलकारी माना गया है।

No comments:

Post a Comment