Search This Blog

Tuesday 12 June 2012

ये है सबसे आसान वास्तु टोटके

ये है सबसे आसान वास्तु टोटके

-दुकान या ऑफिस की तिजोरी के पास महालक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाएं। दुकान खुलते ही लक्ष्मीजी की पूजा करके गद्दी पर बैठें।


- यदि पूर्व दिशा में कोई दोष रह गया हो और उसके कारण दुख एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो, तो उसे दूर करने के लिए पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र की स्थापना करें तथा प्रात:काल सूर्य को अघ्र्य देकर सूर्य की उपासना करें।

-पूर्व दिशा में घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है। इससे धन में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है।

-वास्तु के अनुसार घर में बांसुरी रखना बहुत शुभ माना गया है। कृष्ण की बांसुरी सम्मोहन, खुशी और आकर्षण का प्रतीक मानी गई है। मान्यता है कि बांसुरी में से गुजर कर नकारात्मक ऊर्जा शुभ ऊर्जा में बदल जाती है। साथ ही बांसुरी शांति व समृद्धि का प्रतीक है। घर के मुख्य द्वार के समीप बांसुरी अवश्य लटकाएं।

-घर के उत्तर-पूर्व भाग में तुलसी, मनीप्लांट, चमेली जैसे पौधे गमले में लगाएं। घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

No comments:

Post a Comment