Search This Blog

Monday 30 January 2012

उपाय

घरेलु परेशानियों


घरेलु परेशानियों के निवारण हेतु सामान्य/घरेलु ---उपाय/समाधान---
1 .शुद्ध शहद में सुरमे की पांच डलिया डाल कर घर में अथवा व्यवसायिक स्थान पर रखे कारोबार में वृदि होगी शत्रुता कम होगी
२. जो बच्चे रात को डर कर अथवा चोंक कर उठते है उनके सिरहाने के नीचे लोहे की छोटी सी पत्ती (सब्जी काटने वाली छुरी) रखे ||
३.अगर कोई बड़ा व्यक्ति रात को डर कर उठता है तो उसके सिरहाने के नीचे हनुमान चालीसा रखे और सोने से पहले हाथ पैर अच्छे ढंग से धोकर सोये||
४.घर में अथवा व्यवसायिक स्थान पर नमक मिले पानी का पोचा लगाये तो घर में नकारत्म्कता कम होगी||
५. नकारत्मक सोच वाले लोगो के पास ज्यादा देर मत बैठे अपितु उनसे कोई भी नई योजना सम्बन्धी विचार विमर्श मत करे||
६. कोर्ट कचहरी में जज के समक्ष कभी भी छाती नंगी और मस्तक ढांक कर पेश न होवे||
७. सप्ताह में एक बार पोधो वाले स्थान पर गुड अथवा मीठी चीज बिखेर देवें ||
८. चलते जल में ताम्बे के सिक्के डाले ||
९. घर में देवी देवतायो के कम से कम चित्र लगाए |
१०. किसी भी भी देवी देवता का खंडित चित्र अथवा प्रतिमा मत रखे||
११. रात को घर में बने पूजा स्थल को विधिवत पर्दे से ढांप कर रखे ||
१२. घर में जगह जगह दवाईया एक बक्से में रखे जगह जगह दवाए रखनी घर में बीमारी को बुलावा देने के सामान है||

No comments:

Post a Comment