Search This Blog

Wednesday 19 October 2011

दीपावली या Diwali

Mantras, Jaap, Tone, Totake for Diwali





Shri Lakshmi-deviTry these MantrasJaap, Tone and Totake on the occassion of diwali to bring prosperity, wealth and happiness in life.


उपाय 1
Deepavali दीपावली के दिन स्नानादि के द्वारा स्वच्छ होकर किसी एकान्त स्थान पर माता लछ्मी (Goddess Laxmi) के चित्र के सम्मुख गौघृत का दीपक जलाकर कमलासन बैठना चाहिये तथा कमलगटे की माला से निम्नलिखित मंत्र की ११ माला (108×11)  जप करनी चाहिये।
ॐ ऐं लछ्मीं श्रीं कमलधारिणी कलहंसी स्वाहा।
“Om Aim LaxmiN ShreeM kamaldhaarinni kalhaNsee Swaaha”
During chanting of the above mantra, pray to Ma Lakshmi for fulfillment of your one wish. You will be benefited by wealth and Prosperity.
Jai Maa Lakshmi
उपाय 2
यदि माँ दुर्गा (Goddess Durga) के अष्टाछरी मंत्र का दीपावली diwali के दिन से daily प्रतिदिन एक माला (of Rudraksha beads) जप करना प्रारम्भ किया जाए, तो ऐसे व्यक्ति को अन्य सभी प्रकार की सिध्दियाँ (divine powers) मिलने लगती हैं। व्यक्ति को चल अचल सम्पदा प्राप्त होती हैं।
ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः
“Aum HreeN DuN Durgayai Namah”
Jai Mata Di
ganapatiji.jpgउपाय 3
यदि अपने ही निर्णयो एवं कार्यो (decision & action) के कारण व्यवसाय मे घाटा (loss), धन का अपव्यय हो रहा हो, तो नीचे दिये गये मंत्र (mantras) को अपनी दुकान अथवा व्यवसायिक संस्थान (shop or office) में गणेशजी के सम्मुख (before Lord Ganesha) प्रतिदिन १०८ बार जप करना चाहिये। यह प्रयोग दीपावली के दिन से प्रारम्भ करना चाहिये। मंत्र जप करने के बाद गाय (cow) को हरी सब्जी या चारा अवश्य खिलाना चाहिये।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरदये नमः
“Om shreeM hreeN kleeN glauN gaN gannapataye var varadaye namah”
Chant the above mantra using Rudraksha Mala, daily 108 times, by sitting before Lord Ganesha.
उपाय 4
Deepavali दीपावली के दिन दोपहर के समय ११ हल्दी की गांठो को, पीले कपडे में रख कर, ” ॐ वक्रतुण्डाय हुं ” (om vakr`tunnddaay huN) का १०८ बार पाठ कर के, तिजोरी में रखने से व्यापार में वृध्दि होती है।
Jai Shree Ganesha
उपाय 5
दीपावली की रात्रि में कच्चा सूत ले कर, उसे शुध्द केसर से रंग कर, अपने कार्य स्थान में रखने से उन्नति होती है।
उपाय 6
दुर्भाग्य (bad luck) से बचने के लिये दुकान, कार्यालय (shop or office) में मोर पंख लगाने चाहिये। ये नकारात्मक उर्जा (negative energy) को अंदर समा लेते हैं। इनको घर में रखने से पडोसियों की नज़र नहीं लगती। कम से कम ६ मोर पंख रखने चाहिएं।
उपाय 7
घोडी के प्रसव के समय बच्चे के उपर जो झिळ्ली आती है। उसे Deepavali दीपावली के दिन घर पर स्थापित करने से धन-समृध्दि में वृध्दि होती है।
उपाय 8
दीपावली के दिन सायंकाल (जब अंधेरा कुछ कुछ घिर गया हो) उडद के बने हुए दो बडे लेकर उन पर दही और उपर से थोडा सिंदूर छिडक दे। इसके बाद वह बडे किसी पीपल के पेड के नीचे रख पलट्कर ना देखें, घर आकर हाथ मुंह धो लें। ऐसा २१ दिन (21 days) बिना नागा करना है। धनलाभ अवश्य होगा।

ref ::http://www.riiti.com/444/mantras_jaap_tone_totake_for_diwali

No comments:

Post a Comment