Search This Blog

Thursday 20 October 2011

खुशहाली के पेड़ पौधे

वास्तु से लगाएँ खुशहाली के पेड़ पौधे

हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़ों को देवता के रूप में पूजने की परंपरा रही है. ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक व्यक्ति की राशि का एक प्रतिनिधि वृक्ष होता है। इसके सान्निध्य और रोपण से शुभफल मिलता है.

वास्तु में राशि के अनुसार पेड़ लगाना सकारात्मक फलदायक माना जाता है. सभी लोगों को घरों में पेड़ लगाने के बारे में शुभाशुभ जानना आवश्यक होता है.

अष्टदिग्पाल वृक्ष : प्रत्येक दिशा में एक प्रतिनिधि वृक्ष दिग्पाल के रूप में दिशाओं की रक्षा करता है. आठ दिशाओं के प्रतिनिधि वृक्ष भवन तथा भूमि पर लगाने से मंगलकारी होते हैं.

इसके तहत उत्तर में जामुन, उत्तर पूर्व में हवन, उत्तर पश्चिम में सादड़, पश्चिम में कदम्ब, दक्षिण पश्चिम में चंदन, दक्षिण में आँवला पूर्व में बाँस तथा दक्षिण पूर्व में गूलर अष्टदिग्पाल वृक्ष पाए जाते हैं.

किस राशि में कौन- सा पौधा शुभ रहेगा आइए जाने:-


मेष- लाल चंदन
मिथुन- कटहल
सिंह- पाडल
कर्क- पलास
तुला- मौलसिरी
कन्या- आम
धनु- पीपल
वृश्चिक- खैर
कुंभ- कैगर खैर
मकर- शीशम
वृष- सप्तपर्णी
मीन- बरगद

No comments:

Post a Comment