Search This Blog

Friday 2 September 2011

ग्रह पीडा

सूर्य ग्रह
सूर्य ग्रह पीडा निवारण हेतु बेळ्पत्र की जड गुलाबी धागे मे रविवार को धारण करें।
माणिक्य मेष, सिंह, धनु लग्न में अनामिका में पहने।
रविवार को गेहु का दान क्ररें।
बह्ते पानी में ताम्बे के सिक्के प्रवाह करें।
सुबह् सूर्य को, जल में गुड़, रोली, लाल चंदन डाल कर अर्पित करें ।
नित्य आदित्य ह्रिद्य़ स्तोत्र का पाठ करें।
ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सुर्याय नमः की 1,3,5,11 मालायें का जाप करें।
सुर्य यन्त्र की स्थापना करें और नित्य पूजा करें।
चन्द्र ग्रह के उपाय
सोमवार् का व्रत रखें। शिव उपासना करें।
सोमवार के दिन चांदी अथवा चावल् दान करें।
ओम श्रां श्रीं श्रों सः चन्द्राय नमः का रोज़ 1,3,5,11 माला जपें।
मोती को चांदी की अंगूठी में कनिका उंगली में पहने।
खिरनी की जड़ सफेद धागे में पहने।
मंगल ग्रह के उपाय
मंगलवार को व्रत रखें।
अनन्त्मूल की ज़ड़ लाल धागे में मंगलवार् को धारण करें।
हनुमानजी को सिन्दूर चढाऎ।
मंगलवार् के दिन मसूर की दाल, गुड़, ताम्बा, तन्दूर की मीठी रोटी का दान करें।
ओम स्त्रां स्त्रीं स्त्रों सः म़गलाय् नमः की 1,3,5,11 मालायें का जाप करें।
बुध ग्रह की शान्ति के उपाये
विधारा की जड़ हरे धागे में बुधवार को पहने।
घर में तोता पाले।
बुधवार को हरा वस्त्र, साबुत मूंग, हरा कद्दु दान करें।
ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः की 1,3,5,11 मालायें का जाप करें।
गुरु ग्रह की पीड़ा निवारण के उपाय
केले की जड़ पीले धागे में पहने।
केसर या हल्दी का तिलक लगाये।
पीले फूलों से ब्रह्मा जी का पूजन करें।
ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।
शुक्र ग्रह की पीड़ा निवारण के उपाय
शुक्रवार को ब्रत रखे़।
तुलसी के पौधे के सामने शुद्ध् घी का दीपक जलायें
गाय को अपने खाने का ग्रास दे।
देवी पूजन करें।
सरपुखा की जड़ को सफेद धागे मे़ शुक्र्वार पहने।
ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राये नमः।
शनि ग्रह की पीड़ा निवारण के उपाय
शनिवार के दिन व्रत रखें।
पीपल के पेड़ पर दिया जलाये।
का़से कि कटोरी मे़ तेल भरकर उसमें अपनी छाया देखकर दान करें।
तेल का पराठा बनाकर उस पर कुछ् मीठा रखकर गाय के बछडे को खिलाये।
ओम शं शनैश्चराये नमः का रोज़ 1,3,5,11 मालाये का जाप करे।
नीलम वृ्ष, तुला, मकर, कुम्भ् लग्न वाले पहने

No comments:

Post a Comment