Search This Blog

Friday 30 September 2011

माला

अंक किसी भी वस्तु और क्रिया सम्बन्ध को प्रमाणित करता है, हमारे शास्त्र में 108 मणियों की माला बनाने का विधान है, तथा इन संख्याओं का अपना अलग-अलग महत्व है। जैसे धन की प्राप्ति हेतु 30 मणियों की माला का प्रयोग किया जाता है,

तो सभी प्रकार की सिद्धियों के लिए 27 मणियों की,

इसी प्रकार 54 मणियों की माला 

और 108 मणियों की माला सभी प्रकार की सिद्धियाँ प्रदान करती हैं।

अभिचार कर्म के लिए 15 मणियों की माला व्यवहार में लायी जाती है।

No comments:

Post a Comment