Search This Blog

Friday 5 August 2011

रत्नों का विकल्प पेड़-पौधों की जड़े

रत्नों का विकल्प पेड़-पौधों की जड़े

-सूर्य का बल देने के लिए बेलपत्र लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करें।

-चंद्र को बल देने के लिए खिरनी की जड़ सफेद धागे में सोमवार को धारण करें।

-मंगल को बल देने के लिए अनंत मूल की जड़ लाल धागे में मंगलवार को धारण करें।

-बुध को बल देने के लिए विधारा की जड़ हरे धागे में बुधवार को धारण करें।

-गुरू को बल देने के लिए भारंगी की या केले की जड़ गुरूवार को पीले धागे में धारण करें।

-शुक्र को बल देने के लिए सरपोंखा की जड़ सफेद धागे में शुक्रवार को धारण करना चाहिए।

-शनि को बल देने के लिए बिच्छू की जड़ शनिवार को नीले धागे में धारण करें।

-राहु को बल देने के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार को और केतु के लिए असगंध की जड़ नीले धागे में गुरूवार को धारण करें।

No comments:

Post a Comment