Search This Blog

Wednesday 6 July 2011

शुक्र को खुश कर हासिल करें सुख और समृद्धि!


 कुंडली में हो शुक्र दोष या शुक्र हो पीड़ित तो ऐसे में लोगों को सुख सुविधाओं की कमी रहती है। ऐसे में अपनाइये इन चमत्कारी उपाय को और जीवन को सुख-सुविधाओं से पूर्ण करें।
प्रयोग-1
शुक्र (वार-शुक्रवार)-कोई एक श्वेत रत्न (ओपल, ए.डी) चांदी, चावल, केला, दूध, श्वेत वस्त्र, घी, श्वेत पुष्प, धुप, इत्र, अगरबत्ती, श्वेत चन्दन।
मंत्र:-ॐ ह्रीं श्रीं शुक्राय नम: का जाप करें।
व्रत:-16 शुक्रवार का व्रत करें।



भोजन:नमक रहित चावल, दूध, दही से बना।
प्रयोग-2
मन की शांति के लिये राम मन्त्र
“राम राम कहि राम कहि। राम राम कहि राम।” का जाप करें।
विधि-जिस आसन में सुगमता से बैठ सकते हैं, बैठ कर ध्यान प्रभु श्रीराम में केन्द्रित कर यथाशक्ति अधिक-से-अधिक जप करें। इस प्रयोग को 21 दिन तक करते रहें।
लाभ- मन को शांति मिलती है।

No comments:

Post a Comment