Search This Blog

Saturday 30 July 2011

टोटके


धन वर्षा के लिए -:
शुभ मुहूर्त में अमावस्या के दिन हथाजोड़ी को सिंदूर में लपेटकर दो लॉन्ग , सुपारी व् सिक्के सहित डिबिया में रखकर धुप दीप दे | साथ ही चामुंडा देवी धन देहि मंत्र का नित्य जाप करने से व्यक्ति के घर में धन की वर्षा होती है
प्रेत बाधा निवारण -:
रात को अनावश्यक भय लगता हो या प्रेत बाधा का एहसास होता हो तो गीता के ३१ या १०८ पाठ धुप देकर करे | पाठ समाप्ति के पश्चात हवन करे एवं ब्राम्हण को भोजन कराए | इससे अनावश्यक डर अथवा आशंका दूर होगी , शांति मिलेगी |
सरकारी बाधा से मुक्ति -:
अधिकारियो को अनुकूल बनाने के लिए लंबित सरकारी कार्य , सरकारी बाधा की मुक्ति के लिए संकल्प लेकर सुबह , दोपहर एवं सांयकाल तीन बार आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करे | साथ ही सवा किलो गेहू कबूतरों को खिलाने से बाधा दूर होगी |
गृह कलेश दूर करे -:
गृह कलेश या पति पत्नी के झगड़ो में कमी के लिए दुर्गा की मूर्ति की पूजा करके माँ का ध्यान | साथ ही घां घी घुं घजर्ट: पत्नी व वि वुं वग्धिश्वरी , क्रं क्री क्रू कलिका देवी , शां शी शुं में शुभ kuru का जाप करने से गृहकलेश व् दम्पति को तनाव से मुक्ति मिल सकती है |
वास्तु दोष दूर करे -:
यदि घर में वास्तु दोष के कारन परिवार के सदस्यों में वैवाहिक मतभेद , रोग , कलह आदि होता हो तो रविवार को सांयकाल काले घोड़े की नल को शुभ मुहूर्त नक्षत्र में मुख्य द्वार पर लगालर सिंदूर लेपने से समस्त वास्तु दोष दूर हो जाते है |
नजर पर करे जतन -:
बार -बार नजर लगाने , स्वास्थ्य ख़राब रहने , असफलता प्राप्त होती है तो लम्बी बाटी बनाकर उसे सरसों के तेल में डुबोकर पीड़ित के सर से २१ बार उतारे | एक कटोरी पानी लेकर बत्ती को जलाये और जलती बूंदों को पानी में गिरकर बुझने दे |
अवसाद पर काबू -:
रविवार को कांसे की थाली में पानी भरकर रात को सिरहाने रखे | सोमवार को उसमे अपना चेहरा देखकर तुलसी के पौधे में जल चढ़ाए| मोती रत्न कुशल देवग्यकी सलाह पर धारण करे | ऐसा करने से शीघ्र ही अवसाद से मुक्ति मिलेगी |
दुर्घटना से बचने के लिए -:
यदि वहां से बार -बार दुर्घटना का योग हो तो तीन कौड़िया रवि या गुरु पुष्य नक्षत्र या शुभ मुहूर्त में हल्दी में भिगोकर पिली होने पर काले धागे में बांधकर वहां में आगे लटका दे | ऐसा करने से हादसों से बचाव होगा | मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी

No comments:

Post a Comment