Search This Blog

Saturday 30 July 2011

एक मात्र प्राचिन दुर्लभ सफेद जनेऊधारी शिवलिंग




ज्योतिषाचार्य पंडित कात्तु दीक्षित के अनुसार सफेद जेनऊधारी शिवलिंग की पूजा करने से त्वरीत फल की प्राप्ति होती है। पंडित वासु महाराज भी इस बात को स्वीकारते है कि विधि विधान से शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की उपासना करे तो सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में भगवान भोलेनाथ का नाम अव्वल नम्बर पर आता है। ताप्ती सूर्यपुत्री होने के कारण धरती पर सबसे पहले अवतरीत हुई थी इस कारण भी सबसे अधिक तपस्या ताप्ती - तपती - तापी के नाम पूज्यनीय नदी के निर्मल जल की बहती धारा में की जाती है।


 


No comments:

Post a Comment