Search This Blog

Wednesday 22 June 2011

उपाय,

वार अनुसार शुभ अशुभ


मंगलवार को उधार नहीं लेना चाहिए   और बुधवार को कर्जा देना नहीं चाहिए .
मंगलवार को कर्जे को उतारना और बुधवार को संग्रह करना शुभ दायक रहेगा 

DHAN PRAPTI KE UPAAE

श्री सूक्त ,श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ नित्य या शुकवार को करने से लक्ष्मी जी स्थाई रूप से निवास करती हैं 
घर में सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोंछा  लगाना सुख शांति को आमंत्रित करता है और घर में से नकारात्मक उर्जा का नाश करता है
घर में हर अमावस्या को पुरे घर की सफाई अवश्य करें और फालतू टुटा बेकार का समान कबाड़ी वाले को दे दें 
हर पूर्णिमा के दिन घर में या मंदिर में हवन करना भी अति शुभ होगा 
किसी भी दिन घर में लोबान का धुआं अवश्य दें 
संध्या काल या पूजा काल में मेहमान या किसी सुहागिन स्त्री का आना प्रमाण है की लक्ष्मी माँ घर में परवेश कर चुकी हैं. अति शुभ मन जाता है.
अपने कार्य स्थल से घर वापिस आते हुए खली हाथ घर न आएं , 
घर में नमक कभी खुला न रखें 

vyapaar vridhi upaae

१ सोमवार को नै अंगूठी को गंगाजल गाए का दूध से स्नान करा कर शक्कर तुलसी के पत्रे व् सफेद फूल में रख दे 
व् स्नान आदि कर के पूजा कर के धारण करें .
२ कचा  सूत केसर के रंग से रंग कर व्यापार स्थल पर रख दें .
३ श्यामा तुलसी के आस पास अपने आप पैदा होने वाली खरपतवार को निकल कर स्तन पे पीले वस्त्र में बाँध कर गुरुवार को अपने व्यापर स्थल पर स्थापित करें .
४ अपने घर के द्वार के पास हल्दी से एक स्वस्तिक स्थापित करें और उस पर गुड और चने की दाल
 रखें  कुछ हीओ दिन में तबदीली दिखाई देगी .
५ बारह अभिमंत्रित गोमती चाकर ऑफिस की चोखट पर बाँध देने से भी ग्राहक आकर्षित होते हैं 
६  कार्य पर जाते समय इतर लगा कर जाएं 
 
सफलता का सूत्र है 
उचित समय की पहचान कर अपना काम करना।
 



No comments:

Post a Comment