Search This Blog

Friday 24 June 2011

इस उपाय से बनी रहेगी घर की बरकत

र में अगर बरकत होती है तो कम आमदनी में भी घर ठीक से चल जाता है लेकिन यदि घर में बरकत ही न हो तो घर में चाहे जितना भी पैसा आए कम ही लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की बरकत बनी रहे तो नीचे लिखा उपाय करें।

उपाय

शुक्ल पक्ष के किसी शुक्रवार या किसी अन्य शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी की मूर्ति के चरणों में रखकर कमलगट्टे या स्फटिक की माला से नीचे लिखे मंत्र का 2 माला जप करें। अब किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियलों को लपेट कर तिजोरी में रखें एवं दूसरे दिन किसी तालाब या सरोबर में विसर्जित कर दें। ऐसा करने वाले व्यक्ति के घर में लक्ष्मी लंबें समय तक स्थिर रहती है और व्यक्ति यश-वैभव से मालामाल होकर श्रेष्ठ जीवन व्यतीत करता है।

मंत्र

ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्



तंत्र शास्त्र के अंतर्गत अनेक समस्याओं का समाधान निहित है। यह तंत्र उपाय जल्दी ही शुभ परिणाम देते हैं। यदि आपकी कोई परेशानी या जिज्ञासा हो तो आप हमें बताएं। आप अपनी परेशानी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पोस्ट करें। हम आपकी परेशानियों का समाधान बताने का प्रयत्न करेंगे।
र में अगर बरकत होती है तो कम आमदनी में भी घर ठीक से चल जाता है लेकिन यदि घर में बरकत ही न हो तो घर में चाहे जितना भी पैसा आए कम ही लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की बरकत बनी रहे तो नीचे लिखा उपाय करें।

उपाय

शुक्ल पक्ष के किसी शुक्रवार या किसी अन्य शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल को मां लक्ष्मी की मूर्ति के चरणों में रखकर कमलगट्टे या स्फटिक की माला से नीचे लिखे मंत्र का 2 माला जप करें। अब किसी लाल कपड़े में उन लघु नारियलों को लपेट कर तिजोरी में रखें एवं दूसरे दिन किसी तालाब या सरोबर में विसर्जित कर दें। ऐसा करने वाले व्यक्ति के घर में लक्ष्मी लंबें समय तक स्थिर रहती है और व्यक्ति यश-वैभव से मालामाल होकर श्रेष्ठ जीवन व्यतीत करता है।

मंत्र

ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्




No comments:

Post a Comment