Search This Blog

Friday 24 June 2011

हर मनोकामना पूरी करते हैं होली पर ये टोटके

 
वर्ष में जो दिन तांत्रिक क्रिया के लिए एवं सिद्धि अर्जन के लिए सबसे उपयुक्त माने गए है। उनमें एक दिन होली का भी है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन होता है। होली की रात तंत्र क्रिया हेतु उपयोगी मानी गयी है। इस दिन केवल रात्रि जागरण से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। होली की रात को किए जाने वाले कुछ तंत्र नीचे दिए गए हैं-

1-होली की रात को हनुमानजी को चोला चढ़ाकर आरती करें तथा चना एवं गुड़ का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से शीघ्र ही नौकरी मिल जाती है।

2-होली की रात को ऊँ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का ग्यारह हजार बार जप करने से बेरोजगारी दूर होती है तथा व्यापार में लाभ होता है।

3-होली की रात को अनार या सेमर का बांदा लाकर प्रभावित व्यक्ति को दाएं बाजू पर बांधने से भूत-प्रेत बाधा दूर होती है।

4- होली की रात को आम का बांदा लाकर घर में रखने से घर परिवार में क्लेश नही होता तथा शांति रहती है।

No comments:

Post a Comment