Search This Blog

Friday 24 June 2011

बिना तोड़-फोड़ के वास्तु सुधार



पूर्व दिशा में बिना तोड़-फोड़ के वास्तु दोषों का निवारण-दोष: भवन की पूर्व दिशा का भाग अन्य दिशाओं की अपेक्षा ऊंचा होना।
उपाय:
Û उपरोक्त दोष निवारण के लिए भवन में टी.वी. का ऐन्टीना नैऋत्य कोण में लगा लें, जिसकी ऊंचाई भवन के पूर्वी एवं उŸारी भाग की दीवारों से अधिक हो, ऐन्टीना के स्थान पर लोहे का एक पाइप या झंडा भी लगाया जा सकता है।
Û भवन के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में ठोस वस्तुएं एवं उŸारी-पूर्वी भाग में पोली वस्तुएं रख देनी चाहिए।
दोष: भवन में यदि पूर्वी-उŸारी भाग में बिना कोई रिक्त स्थान छोड़े घर का निर्माण हो गया है तो-
उपाय: दूसरी मंजिल का निर्माण कराते समय उŸारी एवं पूर्वी भाग को खाली छोड़ दें और जब तक निर्माण कार्य नहीं होता, तब तक के लिए पूर्वी एवं उŸारी भाग का हिस्सा बिना सामान के खाली छोड़ दें।दोष: मुख्य द्वार यदि आग्नेय में हो तो-
उपाय:
Û मुख्य दरबाजे पर गहरे लाल रंग का पेन्ट करने तथा दरबाजे पर लाल रंग के पर्दे लगाने से इस दोष का निवारण हो जाता है।
Û दरवाजे पर बाहर की ओर सूर्य का चित्र लगा दें।
Û पूर्व आग्नेय कोण में स्थित दरवाजे को बंद रखें।

No comments:

Post a Comment